Breaking News

तमंचे की बट मारकर माँ बेटी से लूट

कानपुर.-किदवई नगर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ लुटेरों ने खरीददारी करने जा रही माँ-बेटी को असलहे के बल पर सरेराह लूट।वरोध करने पर तमंचे की बट मार कर लुटेरे  तमंचा लहराते हूए फरार हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किदवई नगर एम ब्लाक निवासी प्राइवेट कर्मी कृष्ण तिवारी पत्नी सुमन के साथ रहते है। उनकी बेटी पूनम त्रिवेदी की शादी शुक्लागंज निवासी पंकज से हुई है।पूनम के घर में बुधवार को कथा है। जिसका सामान लेने माँ के साथ किदवई नगर जा रही थी। जैसे ही दोनों संजय वन के पास पहुंची ही थी कि तभी पीछे से आये पल्सर सवार नकबपोश तीन लुटेरों ने माँ बेटी को रोक लिया और तमंचे के बल पर अंगूठी, चेन व मंगलसूत्र लूट लिया। जब सुमन ने विरोध किया तो लुटेरों ने तमंचे की बट मार कर उन्हें घायल कर दिया। जब राहगीरों ने लुटेरों को पकड़ना चाहा तो लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले।मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...