लखनऊ. राजधानी के हुसैनगंज क्षेत्र में नवदम्पति द्वारा सुसाइड नोट लिखकर की गई आत्महत्या कांड में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी हैं। नवदम्पति द्वारा सुसाइड नोट में यह जिक्र किया गया था कि वह कल्लू से परेशान होकर खुदकुशी कर रहे है,आखिर क्या वजह रही होगी कि नवदम्पति को मौत का रास्ता चुनना पड़ा ???
हुसैनगंज क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मंजीत व उसकी पत्नी सीमा का शव बीते मंगलवार को कमरे से बरामद किया गया था। सीमा का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं मंजीत का शव फांसी पर झूल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण हैंगिग पाया गया है। कमरे से मिले सुसाइड नोट में किसी कल्लू को सजा दिलाने की बात लिखी थी। मंजीत के परिजनों से कल्लू के बारे में पूछने पर घर वाले उसके बारे में कुछ भी नहीं बता सके। एएसपी के मुताबिक सुसाइड नोट के आधार पर नवदम्पति की हत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है,पुलिस कल्लू नाम के शख्स को तलाशने में जुटी हुयी जिसके बाद ही घटना का खुलासा किया जाऐगा।