बता दें की आने वाले समय में जल्द ही आपको डीजल-पेट्रोल घर बैठे ही मिल जायेगा। अभी पुणे में IOC ने डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके बाद पेट्रोल की भी Home delivery भी शुरू की जाएगी।
डीजल-पेट्रोल की Home delivery
आने वाले समय में हो सकता है की आपको अपनी कार में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोलपंप पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। दरअसल देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) ने नई सर्विस शुरू की है। कंपनी अब घर-घर जाकर फ्री में डीजल की डिलिवरी करेगी। IOC चेयरमैन संजीव सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत पुणे से की है। कंपनी का लक्ष्य जल्द इसे पूरे देश में लागू करना है।
कैसे पहुंचेगा घर घर IOC
कंपनी ने घर घर डीजल पहुंचाने के लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है। यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती है। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है जिसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया की पेट्रोल की भी होम डिलिवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
तीन महीने का है ये प्रोजेक्ट
IOC के चेयरमैन संजीव सिंह का कहना है कि पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से मंजूरी मिलने के बाद इस तरह की सेवा शुरू करने वाली IOC पहली कंपनी है।
उन्होंने बताया की ये प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है एवं तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा।
IOC ने भी किया था ट्वीट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हाल ही में कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी।
IOC powers diesel home delivery with pilot project. Read the @mpostdigital article here https://t.co/Min2KXETzL #IndianOil
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 22, 2018
पिछले साल पेट्रोलियम मंत्री ने भी किया था ऐलान
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले साल सितंबर में इस बात का ऐलान किया था।
Using the technological advancements in the IT & Telecom Sector we will soon be starting online home delivery of Diesel & Petrol.
— Dharmendra Pradhan (मोदी का परिवार) (@dpradhanbjp) September 27, 2017