Breaking News

दिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट ने साहित्यकारों, पत्रकारों और अधिवक्ताओं को किया सम्मनित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ में दिनकर दर्शन साहित्य प्रवाह Dinkar Darshan Sahitya Pravah (संचालित द्वारा दिनकर दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट) के तत्त्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं और साहित्यकार मनीषियों तथा पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

👉गांवों में लड़कियों की उच्च शिक्षा के प्रति उदासीनता

दिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट

समारोह की अध्यक्षता शरद सिंह शरद ने किया तथा विशिष्ट अतिथि गणों में शिव मंगल सिंह मंगल, रमेश प्रसाद तिवारी, अनुपम चौहान, हरि प्रकाश हरी, डॉ सत्यदेव द्विवेदी पथिक रहे। स्वागत भाषण देव किशोर शर्मा ने दिया।

समारोह में “दिनकर दर्शन साहित्य सम्मान 2023” अरविन्द रस्तोगी को दिया गया तो वहीं “दिनकर दर्शन महामना मालवीय सम्मान 2023” शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय को प्रदान किया गया। अपने वक्तव्य में अध्यक्ष शरद सिंह शरद ने पत्रकारों, अधिवक्ताओं और साहित्यकारों के लिए, अधिवक्ता शरद मिश्र सिंधु द्वारा लागातार उठाई जा रही पेंशन योजना की मांग का समर्थन किया।

विशिष्ट अतिथि उपजा के प्रदेश मंत्री अनुपम चौहान ने पत्रकारिता की स्वाभिमानी प्रकृति पर प्रकाश डाला। मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम पांडे ने पत्रकारों के लिए पंजीकरण और लाइसेंस कोड की मांग की तो शिव मंगल सिंह मंगल ने, संस्था द्वारा प्रकाशित दिनकर दर्शन प्रथम पुष्प, साझा काव्य संग्रह का विशद विवेचन किया।

दिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट

👉नया अवतार लेता खालिस्तान का विचार

कार्यक्रम में मौजूद रहे हरि प्रकाश अग्रवाल हरी ने साहित्य में राष्ट्रीय भाव की आवश्यकता पर बल दिया, तो डॉ सत्य देव द्विवेदी पथिक ने पत्रकारिता और साहित्यिक अभिव्यक्ति पर विस्तार से चर्चा की।

मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता शरद मिश्र सिंधु ने पंडित श्याम सुंदर शर्मा द्वारा रचित खंडकाव्य गजेन्द्र मोक्ष के छंदों का वाचन किया। सम्मानित साहित्यकार अरविन्द रस्तोगी एवं सम्मानित अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी। वाणी वंदना अनिल किशोर शुक्ल निडर ने किया।

👉भोजपुरी पेंटिंग को पहचान दिलाती वंदना

दिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट

समारोह में अधिवक्ता रमेश प्रसाद तिवारी ने संस्था को हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया तो वहीं अधिवक्ता संतोष यादव ने संस्था की पत्रिका की सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रश्मि शील शुक्ल, मनमोहन बाराकोटी, आनंद ठाकुर, शारदा नंदन सुबोध, देवेश द्विवेदी, शरद पांडे शशांक, संजय समर्थ एवं अधिवक्ता रचना मिश्रा रिया, विनोद मिश्र, आरके ओझा, हरि नाथ तिवारी, नेहा मिश्रा, आदि मनीषी गण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्रा ‘रजोल’ ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...