काबुल के भारी सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। हमलावर की उम्र बेहद कम बताई जा रही है। यह हमला दिखाता है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकवादी शहर के प्रमुख इलाके पर हमला कर सकते हैं। गत 31 मई को क्षेत्र में हुए ट्रक बम हमले के बाद से अफगानिस्तान की राजधानी के तथाकथित ‘ग्रीन जोन’ को निशाना साधकर किया गया यह पहला हमला है।
इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया, ‘‘हमारी शुरूआती सूचना दर्शाती है कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था। उसने पहली जांच चैकी के रास्ते प्रवेश किया लेकिन दूसरी जांच चैकी पर उसे रोक दिया गया और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।’’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, ‘‘एक नाबालिग हमलावर ने आत्मघाती हमला किया। हमारा मानना है कि लड़के की उम्र 13 या 15 वर्ष है। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए।’’
Tags diplomatic area explosions Kabul motorbike riders security suicide bombers
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...