‘दृश्यम’ फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर निशिकांत कामत अब हमारे बीच नहीं रहे. 50 वर्षीय निशिकांत हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे. वो लीवर सीरोसिस नामक बीमारी और दूसरे संक्रमण से जूझ रहे थे.
ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, AIG अस्पताल, हैदराबाद ने बताया कि निर्देशक निशिकांत कामत का आज 04:24 बजे निधन हो गया. वह पिछले दो सालों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे.
Director #NishikantKamat passed away at 1624 hours today. He was suffering from Liver Cirrhosis for the past two years: AIG Hospitals, Hyderabad https://t.co/86NL4bEJR4
— ANI (@ANI) August 17, 2020
अभिनेता रितेश देशमुख ने निशिकांत कामत के निधन पर ट्वीट कर लिखा, “मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा मेरे दोस्त. रेस्ट इन पीस”
I will miss you my friend. #NishikantKamat Rest In Peace. 🙏🏽 pic.twitter.com/cqEeLbKJPM
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
इससे पहले निशिकांत के स्वास्थ्य को लेकर एआईजी अस्पताल ने जानकारी दी थी कि कामत फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है.