Breaking News

मित्र पुलिस: चुनौती का सामना

कोरोना संकट के दौर में सुरक्षा बलों ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह किया। स्वयं जोखिम उठाते हुई उन्होंने दिशा निर्देशों पर अमल सुनिश्चित किया। जरूरतमन्दों को फूड पैकेट वितरित करते हुए मित्र पुलिस का रूप भी दिखाई दिया। इसकी खूब सराहना भी की गई। स्वतन्त्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय में समारोह आयोजित किया गया।

पुलिस महानिदेशक हितेश कुमार अवस्थी ने कहा कि पिछले बारह माह चुनौतीपूर्ण रहे हैं,इस दौरान कुम्भ मेला प्रबन्ध, सीएए,एनआरसी प्रदर्शनों के दौरान उत्पन्न हुयी विषम स्थिति को संभाला गया। देश का सबसे बड़ा डिफेन्स एक्सपो एवं उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति एवं उनके परिवार की सकुशल आगरा की यात्रा सुनिश्चित करना, अयोध्या में चुनौतीपूर्ण समय में सकुशल श्रीराम जन्म भूमि मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्था की गई।

सभी पर्वों को पुलिस द्वारा सकुशल सम्पन्न कराना एवं वैश्विक महामारी कोविड के फैलाव के दौरान मानवता व दायित्वबोध की बेहतर मिसाल प्रस्तुत की गई। सभी सामुदायिक कार्यक्रमों को कुशल प्रबन्धन द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में इतने उत्साह, परिश्रम एवं व्यक्तिगत खतरे मोल लेते हुये कर्तव्य निर्वाह को अंजाम देना किसी भी बल के लिये गर्व का विषय है।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा

• छात्रवृत्ति, शादी अनुदान और दिव्यांगजन योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश लखनऊ। प्रदेश के ...