Breaking News

लैपटॉप घोटाले का खुलासा,सपा में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में योगीराज आने के साथ ही सपा के दागी मंत्रियों और अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गयी थी। इसका अंदाजा एक एक कर सपा राज में चलाई गई योजनाओं की जांच के आदेश दिए जाने से लगाया जा सकता है। पहले रिवरव्यू ,जेपी सेंटर, आगरा एक्सप्रेस-वे और फिर उसके बाद लैपटॉप मामले की जांच के आदेश।

निश्चित है कि इन सबके बाद अखिलेश यादव समेत सपाई खेमें में खलबली मच गई होगी।

मौजूदा सरकार की कार्य प्रणाली के चलते अखिलेश सरकार की धांधली सबके सामने आने लगी है। ताजा मामला छात्रों को तकनीकी से जोड़ने की बात कहकर उन्हें मिलने वाले लैपटाप योजना से जुड़ा है। जिसमें करोड़ों का घपला किये जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि क्या सच में “काम बोलता है” का जुमला देने वाली सरकार ने कोई बड़ा “कारनामा” कर दिया है!!!

रिपोर्ट: अनुपम चौहान

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, कराई 15 करोड़ की जमीन मुक्त

लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Indrajit Singh) के निर्देश पर ...