लखनऊ. प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिस और नगर निगम शह पर फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर पटरी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण फैलाया जा रहा है। जिसके चलते आम लोगों का राह चलना भी दूभर हो गया है।
दिन के उजाले में निगम कर्मियों और पुलिस की काली कमाई का जरिया बनी ये दुकानें देर रात तक सड़क किनारे गुलजार रहती हैं। जिस पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
देर रात तक लगने वाली ये अवैध दुकानें पॉलिटेक्निक चौराहा,चारबाग,कैसरबाग,आलमबाग,अलीगंज,पुरनिया, मडियांव,कपूरथला,टेढ़ी पुलिया,मुंशीपुलिया,चिनहट, पीजीआई और मोहनलालगंज आदि इलाको में आसानी से देखी जा सकती है। जिस ओर न तो नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों का।
रवायतों और कवायतों के इस दौर में जिम्मेदार जहां फरमान जारी कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर इतिश्री कर लेते हैं तो वहीं उनके मातहत एक दिनी अभियान चलाकर अपना कर्तव्य निभा लेते हैं और उसके बाद स्थिति जस की तस!!!!