लखनऊ। जीवन मे स्पोर्ट्स का बहुत महत्व होता हैं । इससे शरीर का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता हैं जो कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। ऐसे में जरूरी होता है कि स्पोर्ट्स का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक लोगो ले बीच किया जाए। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टिविटी के तहत “वर्ल्ड एथलेटिक्स डे” के अवसर पर स्पोर्ट्स और जिम वियर में अपनी फोटो को भेज कर स्पोर्ट्स के महत्व के प्रचार प्रसार के लिए लोगो को प्रेरित किया।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “जीवन मे खेल का अपना अलग महत्व होता हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स डे पर स्पोर्ट्स के महत्व पर रोशनी डाली गई।” सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिंसमे शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।
सरल केयर ऑनलाइन एक्टिविटी में “वर्ल्ड एथलेटिक्स डे” के अवसर पर सभी को स्पोर्ट वियर में अपनी ड्रेस भेजने को कहा गया था। इसमे रुचि रस्तोगी, पारुल कपूर, निधि कोहली, रीता सिंह, रेहाना परवीन, स्वाति अहलूवालिया, कुशाग्र भारद्वाज, अर्चिशा श्रीवास्तव,बीना वर्मा , निशा मिश्रा, रानू सिंह, सुरभि तिवारी, मनीषा श्रीवास्तव, तनु कपूर, रितु गौर, अलका सहाय, सुरभि तिवारी, सुरभि शर्मा, स्नेहिल पांडये, सपना रावत अमिता सिंह, सुधा चौधरी, सक्षम तिवारी, वनिशा शुक्ला, नीरजा शुक्ला,
सरूपा तिवारी, स्वरा त्रिपाठी राखी लखन, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, आरती पाल , मनोज सिंह चौहान, पूजा टंडन, डॉक्टर मृणालिनी शाही, सुयश सिंह, रश्मि सिंह, संचयिता, ललिता प्रदीप, अर्चना गोस्वामी, रजनी दीक्षित, रेनू अग्रवाल, अजिता सिंह, आयुष अग्रवाल, रूपा भारती, रितु गुप्ता, शचि अवस्थी, वर्षा चौहान, दिशा बाजपेई, श्रद्धा बाजपेई, अंजली श्रीवास्तव, मायरा अग्रवाल, तन्मय प्रदीप, तान्या मिश्रा, युक्ता अवस्थी संगीता सिंह, डॉक्टर श्वेता सिंह, अपर्णा मिश्रा, रीना गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव, रीता पटेल, दीप्ति सिंह, संगीता रास्तोगी, दिव्यांश तिवारी, सुनीता राय, अनीता शर्मा, पर्निका श्रीवास्तव, युवराज आदित्य सिंह, काव्यंजली सिंह चौहान शुभम अग्रवाल, अमृता पुंडीर और रुचि जैन प्रमुख थे।