Breaking News

अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक सहित अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से

• सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षाएं 08 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में पीजी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो पालियों में होगी जिसमें 101429 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अवध विवि के सेमेस्टर परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक सहित अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से

विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। स्नातक के 494 परीक्षा केन्द्रों पर पीजी की परीक्षाएं संचालित होंगी जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वांह्न 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।

इसी तरह अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के साथ परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 08 से शुरू हो रही है जो 20 जनवरी तक चलेगी।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में कुल 18 नोडल केन्द्र बनाये गए है। जिनमें उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सेमेस्टर की परीक्षा कराई जायेगी।

परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी पीजी व अन्य परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री का पीछा करने वाले व्यापारी पर हुई बड़ी कार्रवाई, एसआईटी ने हिरासत में लिया

मशहूर व्यापारी बॉबी चेम्मनुर को बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हिरासत में लिया ...