Breaking News

राजस्व वादों के निस्तारण के लिए एडीएम से की गई चर्चा

औरैया। जनपद न्यायाधीश डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना द्वारा के निर्देशानुसार 10 जुलाई को में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए न्यायिक अधिकारियों द्वारा एडीएम से चर्चा की गई।

एडीजे एफटीसी द्वितीय सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी से 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व विभाग से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से कराने को लेकर अपर जिला अधिकारी से अपील की।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार ने एडीएम से राजस्व वादों व समस्त न्यायालयों द्वारा भेजे गए सम्मन नोटिसों को अधिकाधिक तामीला कराने की अपील की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा किसुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता शिवम शर्मा ऋषभ पोरवाल दिलीप कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...