बिधूना/औरैया। शौच क्रिया के लिए लिए खेतों पर जा रही महिला को घेरकर एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के एक निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह शौच क्रिया के लिए खेतों पर जा रही थी तभी ग्राम चंद्रपुरा निवासी रामकिशोर पुत्र बच्चू लाल दोहरे ने रास्ते मेंदेर कर उसके साथ छेड़छाड़ की और इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी अछल्दा तारिक खान ने बताया है कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर