Breaking News

Dish TV ने बुजुर्गों के लिए शुरू की ‘आयुष्मान एक्टिव’ सेवा, जानिए फायदे

अग्रणी डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया ने अपनी तरह की पहली मूल्य वर्धित सेवा ‘आयुष्मान एक्टिव’ पेश की है जिसके तहत डी2एच पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रेष्ठ और अनूठे प्रोग्राम देने की सुविधा प्रदान की गयी है।

डिश टीवी इंडिया कार्यकारी निदेशक अनिल दुआ ने यहां एक बयान में बताया कि उनकी कंपनी डीटीएच उद्योग में अग्रणी है और अपने वरिष्ठ दर्शकों को उनकी आयु से इतर बेहतर प्रोग्राम देने की पेशकश करती है। यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें प्रेरित करने के साथ ही नई जानकारियां प्रदान करती रहेगी।

डिश टी वी की उत्पादन इकाई से जुड़े निदेशक आदर्श गुप्ता ने बताया कि डॉमिनिच की स्थापना इसे भविष्य की शैलियों में बाजार में अग्रणी बनाने के दृष्टिकोण से की गई है। यह सेवा देश की 20 प्रतिशत जनसंख्या को समर्पित है। आयुष्मान डिश टीवी और डी2एच चैनल पर उपलब्ध होगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...