Breaking News

“सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” में परिवार नियोजन के संबंध में बैठक का किया गया आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में परिवार नियोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीएमओ डॉ. टिंकू वर्मा ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनसंख्या स्थिरीकरण माह मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के उपयोग हेतु प्रेरित करना है। इस दौरान धरातलीय कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर यह कार्य करेंगे। साथ ही बीएमओ द्वारा दस्तक अभियान की भी समीक्षा की गई जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गांव के बीमारी के आधार पर चयनित बच्चों का उपचार कराएं एवं उपचारित बच्चों की ऑनलाइन एंट्री कराये। साथ ही अनमोल एप के उपयोग पर भी बल दिया। बी. ए. एम हरिमोहन भदोरिया द्वारा प्रसूति सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए हेमंत गौड़ बी. सी. एम  ने परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन और छाया गोली के अधिक से अधिक उपयोग हेतु हितग्राहियों को प्रेरित करने की बात कही। लक्ष्मीनारायण शिवहरे बी. ई. ई  द्वारा उपस्थित सभी को पात्र दंपतियों की लिस्ट बनाकर सेवा देने की बात कही। इस दौरान परिवार नियोजन पर स्थाई साधनों के उपयोग के संबंध में चाई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जुगल किशोर व्यास द्वारा सभी को जानकारी दी । एम. टी. एस प्रदीप सेन द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग की बात कही। बैठक में डॉ विन्चुरकर, सी.सी. एच नरेंद्र शाक्य , फार्मा चेतन शर्मा, एल. टी. हलीम खान टी बी से रामकृष्ण साहू,  सुपरवाइजर सुनील रजक , राजकुमार मोदी, अशोक शर्मा,  नीलम नामदेव , लक्ष्मी प्रसाद जाटव, जनवेद सिंह सहित समस्त  ए.एन.एम भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...