Breaking News

यहाँ देखे अंडे वाली मैगी बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
मैगी(Maggi): 1 पैकेट
प्याज(Onion): 1
हरी मिर्च(Green chilli): 3(छोटा छोटा कट कर ले)
टमाटर(Tomato): 1 (छोटा छोटा कट कर ले)


अंडा(Egg): 2(छोटा छोटा कट कर ले)
तेल(Oil): 3-4 चम्मच
मैगी मसाला(Maggi Mashala)
मिर्ची पाउडर(Mirch Powder): 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर(Turmaric Powder): 1/2 चम्मच
नमक(Salt): सवाद अनुशार
धनिया पत्ता(Coriander Leaves) (बारीक़)
बनाने की विधि
#1. सबसे पहले गैस पे पैन चढ़ाये गरम हो जाने पे उसमे तेल डाले और अब उसमे प्याज और मिर्च डालकर भुने |
#2. थोड़ी देर भुनाने के बाद उसमे टमाटर को डाल दे और थोड़ा नमक भी डाल दे ताकि टमाटर जल्दी से पक जाये |
#3. टमाटर जब अच्छी तरह से पक जाये तो उसमे मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, और हल्का और स्वाद अनुसार नमक भी डाल दे और थोड़े देर भुने |(नमक ज्यादा न डाले क्योंकि मग्गी मशाला में भी नमक होता है)
#4. फिर भून जाने के बाद ऐसे एक तरफ कर ले और अंडे को तोड़कर दूसरे तरफ डाल दे |
#5. और उसे मध्यम आँच पे चला-चला के भूनते रहे |
#6. भुन लेने के बाद दोनों को मिला दे |
#7. और उसमे थोड़ा 1/2 लीटर पानी डाल दे और ऐसे उबलने के लिए छोड़ दे |
#8. फिर मैगी के पीसेस को डाल दे और चम्मच से उसे अलग अलग कर दे |
#9. अब उसे ढक दे और 5 मिनट के बाद उसे काटे वाले चम्मच से चलाये |
#10. जब पानी थोड़ी बची हो तो उसमे देख ले की मैगी हुई या नहीं अगर नहीं हुयी तो थोड़ा और पानी डालकर उसे होने दे |
#11. अब उसमे धनिया पत्ता डाले और मिला कर उसे उसे किसी बर्तन में निकाल ले |
और अब आपकी Egg Maggi तैयार है |

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...