Breaking News

दिशा पाटनी को पसंद आते हैं टाइगर के ये शानदार डांस स्टेप्स…फैंस ने लिए मजे

अभिनेत्री दिशा पाटनी अभिनेता टाइगर श्रॉफ के शानदार डांस मूव्स से बेहद प्रभावित हैं। टाइगर खुद को ‘बिलीबर’ (जस्टिन बीबर का प्रशंसक) कहते हैं और उन्होंने गायक के लोकप्रिय गाने ‘यमी ‘ पर डांस करते हुए अपनी एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है।

टाइगर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “इस गाने को बहुत पंसद करता हूं..हैशटैग बिलीबर।”

https://www.instagram.com/p/CAzqNarnjoa/?utm_source=ig_embed

उनके शानदार डांस स्टेप से दिशा पाटनी सहित हर कोई प्रभावित हुआ। दिशा ने तीन क्लैप हैंड (तालियां बजाते) इमोजी और हार्ट आई इमोजी को पोस्ट कर कमेंट किया।

इसके साथ ही दोनों के फैंस ने भी वीडियो पर जमकर कॉमेंट किए. टाइगर बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

30 करोड़ का बजट, शानदार कमाई – ओटीटी पर तहलका मचाएगी मैड स्क्वायर की तिकड़ी

साउथ फिल्में देखने के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर अब तक ...