औरैया। बीती शाम जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा एवं जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जनपद के माननीय प्रतिनिधि एवं विकास कार्यों के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में जनपद में विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
सांसद राज्यसभा प्रतिनिधि ऋषि पांडे द्वारा बेला से बिधूना खराब सड़क को मरम्मत कराने के लिए कहा गया। साथ ही बेला थाने के पास सड़क किनारे खड़े पेड़ द्वारा आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया। माननीय विधायक प्रदीप यादव ने इटैली नाले की साफ सफाई के लिए अपनी बात को रखा, जिससे कि बारिश से पहले- पहले नाले की साफ- सफाई करा दी जाए, साथ ही दिवियापुर में नहर पुल को चौड़ा कराने के लिए कहा। ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरण राणा ने भी सुरजनपुर-अछल्दा नाले की सफाई की बात कही। उन्होंने अछल्दा रेलवे फाटक के समीप गहरे गड्ढे होने व उसमें जलभराव की समस्या से अवगत कराया। विद्युत विभाग द्वारा ज्यादा बिजली कटौती और बिल की धनराशि ज्यादा देने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि जो भी शिकायत है उनके द्वारा बताई गई हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण करा कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। विद्युत विभाग में सभी जेई का स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने पी डब्लू डी ई एक्स एन को निर्देश दिए कि पांडु नदी के किनारे मरम्मत कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर झंडे के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने क्षेत्र के जनता को जागरूक करें। तिरंगे में आप सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अति आवश्यक है।
इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे, विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी हेम चंद्र श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र एवं संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर