Breaking News

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-गोंडा-बहराइच खण्ड के मध्य किया विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मण्डल के लखनऊ-गोंडा-बहराइच खण्ड के मध्य विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण एवं बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद के मध्य नई लाईन के एलाईनमेंट कार्य तथा बहराइच-नानपारा-नैपालगंज बीजी आमान परिवर्तन निर्माण कार्याे के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-गोंडा-बहराइच खण्ड के मध्य किया विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होने लखनऊ गोंडा बहराइच खण्ड के मध्य पर पड़ने वाले स्टेशनों बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, गंगाधाम, बनगई, विशेश्वरगंज, पयागपुर, चिलवरिया एवं बहराइच के मध्य स्टेशन भवन, पुलों, कर्वोें, समपारों और रेलवे ट्रैक को देखा।

इसके उपरांत बहराइच स्टेशन पहुंचने पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।

तदुपरांत उन्होंने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद के मध्य 240 किलोमीटर नई लाईन के एलाईनमेंट प्लान की समीक्षा की। उन्होंने नई परियोजना में तेजी लाने हेतु सर्वाेच्च प्राथमिकता पर कार्य क्रियान्वित करने पर जोर दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने बहराइच नानपारा नेपालगंज रोड खंड के बीजी आमान परिवर्तन निर्माण कार्य हेतु विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । नेपाल सीमा होने के कारण यहां भविष्य में माल यातायात की काफी संभावनाएं है।

उन्होंने नेपालगंज रोड स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...