Breaking News

मंडल रेल प्रबंधक ने किया बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

लखनऊ। रेलवे का आधुनिकीकरण करते हुए समस्त नवीन सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं मंडल के स्टेशनों सहित अन्य कार्य स्थलों को एक नव स्वरुप प्रदान करने के साथ ही संरक्षित तथा सुरक्षित रेल परिचालन की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल पर वर्तमान समय में अनेक निर्माण कार्यों तथा परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

इन विकास कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए आज 07 दिसम्बर को मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया एवं इस रेलखंड की संरक्षा, सुरक्षा एवं इस रेलखंड पर चल रहे रेलपथ के दोहरीकरण कार्यों सहित इसपर स्थित स्टेशनों की व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को सूक्ष्मता से परखा तथा इन समस्त कार्यो का विस्तृत जायजा लेते हुए इनकी समीक्षा की और इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये तथा इन सभी कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर उच्च गुणवता के साथ समाप्त करने की बात कही।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रौजागाँव स्टेशन पर पहुंचकर,स्टेशन तथा परिसर का अवलोकन किया तथा #स्टेशन के ESP( Engineering scale plan) के बारे में सम्बन्धितो से विस्तृत चर्चा की। साथ ही पैनल रूम में जाकर रेल संचालन की व्यवस्थाओं को परखा एवं स्टेशन पर स्थापित कार्यलयों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा अभिलेखों तथा दस्तावेजों की जांच करते हुए इनके उचित रखरखाव के सम्बन्ध में अपने निर्देश पारित किये।

अपने निरीक्षण के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोतर रेलवे के कटरा रेलवे स्टेशन से दर्शननगर तक एक प्रस्तावित बाई पास लाइन का फुट सर्वे किया। इस लाइन हेतु डिटेल एस्टीमेट तैयार करने के उपरांत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी तदोपरान्त प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा। इस कार्य हेतु स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जमीन का अधिग्रहण भी किया जायेगा।

फिजी के नाडी में होगा 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन! जल्द होगा रजिस्ट्रेशन

इस कार्य के संपन्न होने के उपरांत अयोध्या स्टेशन पर कटरा #रेलवे_स्टेशन की तरफ से आने वाली गाड़ी का इंजन रिवर्सल नही होगा जिससे इसमें इसमें लगने वाले समयव ईधन की भी बचत होगी साथ गोरखपुर से वाराणसी के मध्य सीधी कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।

तदोपरान्त आपने दर्शन नगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं के जानकारी प्राप्त की इसके पश्चात आपने अयोध्या कैंट पहुँचकर निर्माणाधीन रनिंग रूम एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...