लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ आज विंडो ट्रेलिंग करते हुए मण्डल के लखनऊ-उन्नाव-बीकापुर-डलमऊ-उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण किया तथा ट्रैक एवं समपार फाटकों की संरक्षा और सुरक्षा को गहनता से परखा।
👉🏼अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर छात्राओं ने चलाया अभियान
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन्नाव स्टेशन का निरीक्षण किया एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की प्रगति को जांचा तथा इस विषय मे अपने आवश्यक निर्देश पारित किए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने परिचालन एवं संरक्षा कार्यालयों मे पहुंच कर कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनको उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता एवं इनके उन्नयन की जानकारी भी प्राप्त की।
👉🏼मंडलीय कार्यालय में आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
इसके पश्चात उन्होंने उन्नाव से उबरनी रेल खंड का निरीक्षण करते हुए इस रेलखंड पर स्थित समपार फाटकों पर पहुंच कर उनकी संरक्षा व्यवस्था को परखा एवं कार्यरत कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनको उत्तम कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन उबरनी स्टेशन पर हुआ एवं वहां पहुंच कर उन्होंने स्टेशन एवं परिसर का भली-भांति अवलोकन किया।
इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने गर्मी एवं आगामी मानसून के कारण ट्रैक में होने वाले बदलाव के प्रति कर्मचारियों को सचेत रहते हुए कार्य करने की बात कही एवं गाड़ी परिचालन के दौरान संचालन एवं संरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों का पालन करते हुए तथा शॉर्ट कट न अपनाते हुए कार्य करने पर विशेष बल दिया। आज के इस निरीक्षण मे मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी