लखनऊ। राजकीय आईटीआई में हीरो मोटोकाॅर्प लि हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मशीनिष्ट, डीजल मैकेनिक एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल के प्रशिक्षार्थी शामिल थे।
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस आयोजन में कुल 150 महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। इन्हें 22500 रुपये प्रतिमाह के वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
👉🏼सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला, बोले- उनके चेहरे भले ही बदल गए हों पर उनका चरित्र आज भी वही है
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर उपलब्ध है। वे 29 जून 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में पेप्सिको इंडिया लिo मथुरा द्वारा आयोजित कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी