Breaking News

मंडल रेल प्रबंधक ने किया यात्री सुविधाओं के मद्देनजर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों को संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने शाखा अधिकारियों के साथ गोण्डा परिक्षेत्र का संरक्षा एवं सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं समेत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के प्रथम चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालिनिक संरक्षा के दृष्टिगत गोंडा जं0 स्थित आर.आर.आई. पैनल रूम एवं रिले रूम में यार्ड की परिचालनिक संरचना को देखा तथा सवारी गाड़ी/मालगाड़ी के सुगम परिचालन व्यवस्था के बारे में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। इसके पश्चात गोंडा जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया।

अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोण्डा स्थित ’आर.ओ.एच. शेड’ (Routine Overhauling Shed) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बॉडी अनुभाग, बोगी अनुभाग, लेथ मशीन एवं सिक लाइन के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में बीसीएन वैगन के रखरखाव एवं अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया तथा वैगन अनुरक्षण के दौरान किये जाने वाले सुरक्षा मानकों, मशीनों की तकनीकी बारीकियांे पर अधिकारियों, सुपरवाइजरों से जानकारी ली। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने ‘लोको शेड’ गोंडा में निरीक्षण के दौरान ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव एवं शेडूल्य अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने लोको शेड में शेष पिट लाइनों का विद्युतीकरण, लोको अनुरक्षण में लगने वाले विभिन्न उपकरणों, टूल्स, की निरंतर मानिटरिंग करने हेतु निर्देश दिया।

इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस कार्यालय, सभागार में मंडल #रेल प्रबंधक महोदय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस ने ’लोको शेड’ की आधारभूत संरचना, अनुरक्षण कार्य पद्धति एवं भण्डारण स्थिति से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है।

लोको अनुरक्षण दौरान विशेष निगरानी तथा भविष्य की कार्य योजनाओं को जल्द पूरा किये जाने पर ज़ोर दिया। इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारी कल्याण की दिशा में कार्य किये जाने के निर्देश दिया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने एन.ई.रेलवे मज़दूर यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस, एरिया मैनेजर/गोंडा, सहायक सुरक्षा आयुक्त तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...