Breaking News

उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज में किया महाकुंभ मेला संबंधी प्रगतिशील कार्यों का अवलोकन

 

प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-2025 के सफल और सुचारु संचालन को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रयाग की परिधि में आने वाले स्टेशनों तथा अन्य स्थानों पर अनेक प्रकार के कार्य प्रगति पर हैं I मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा के कुशल दिशा -निर्देशन में किये जाने इन सभी विकास कार्यों की मानीटरिंग स्वयं मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा की जा रही है एवं इसी कारण उनका निरंतर प्रयाग आवागमन हो रहा है I

इसी क्रम में आज 02 दिसंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक का अन्य अधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयाग आगमन हुआ I उन्होंने अपने आज के निरीक्षण का प्रारम्भ प्रयाग जं. स्टेशन से किया तथा स्टेशन के प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, होल्डिंग एरिया, नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, मेला चिकित्सा केंद्र तथा मेला अवधि के दौरान स्थापित की जाने वाली अन्य सभी आवश्यक और आपातकालीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया I निरीक्षण में आगे उन्होंने प्रयाग से फूलपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण के कार्य को जाँचा I इसके उपरांत उनका आगमन फूलपुर स्टेशन पर हुआ जहां पहुँचकर उन्होंने स्टेशन एवं परिसर का निरीक्षण किया तथा इस विषय में अपने निर्देश पारित किये। इस दौरान उन्होंने RVNL के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की I इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन फाफामऊ जं. स्टेशन पर हुआ I इस स्टेशन पर भी उन्होंने नए फुट ओवर ब्रिज, सेकंड एंट्री का कार्य, होल्डिंग एरिया, स्टेशन परिसर सहित मेला संबंधी तैयारियों और इस दिशा में किये जाने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए इनके उचित समय पर क्रियान्वयन करने की बात कही I सायंकाल मण्डल रेल प्रबंधक का प्रयाग जं. स्टेशन पर पुनः आगमन हुआ एवं उन्होंने सभी निर्माण कार्यों का क्रमवार निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अपने सुझाव और निर्देश पारित किये I यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा I आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य यूनिटों के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच किया जाएगा कौशल विकास के क्षेत्र में समन्वय को मजबूत
दया शंकर चौधरी।

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...