Breaking News

नागरिकता कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर मोदी सरकार के इस मंत्री ने साधा निशान

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नए नागरिकता कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर निशान साधा है. उन्होंने बोला कि CAA का विरोध करने वालों को ओबीसी (OBC) व दलित विरोधी (Anti Dalit) घोषित कर देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने बोला कि शरणार्थियों (Refugees) को सम्मान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं. बताते चलें कि इस कानून के विरूद्ध विपक्षी पार्टियों समेत लाखों लोग सड़कों पर हैं.

क्या कहे मोदी के मंत्री: गृह प्रदेश मंत्री (MoS) नित्यानंद राय ने कहा, “ज्यादातर सताए गए शरणार्थी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) व दलित हैं. अगर कोई Citizenship Amendment Act का विरोध करता है, तो उस आदमी को दलित विरोधी व गरीब-विरोधी घोषित कर देना चाहिए.” उन्होंने बोला कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से हिंदुस्तान आने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी CAA लेकर आए हैं.

ओबीसी सम्मलेन में कहे मंत्री: शुक्रवार को राय ने OBC समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए बोला कि CAA का विरोध ओबीसी पर हमला है. मुट्ठी भर लोग बाहर निकलकर संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बोला कि ओबीसी लोगों को सिंह जैसी गर्जना कर प्रदर्शनकारियों से ज्यादा तेज आवाज उठानी चाहिए.

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...