Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने शाखा अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने आज लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार तथा समस्त शाखाधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रशासन राघवेन्द्र कुमार ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मण्डल की संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, न्यायालय में लम्बित केसो की स्थिति, सीआरओ क्षेत्र में फेंसिंग/दीवार के निर्माण एवं ’रेल मदद’ पर प्राप्त होने वाले परिवादों को मण्डल स्तर पर निपटारा से अवगत कराया।


बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है। ’रेल मदद’ द्वारा दर्ज शिकायतों के निस्तारण में मण्डल ने अपने सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के सहयोग से परिवादों के निस्तारण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चाहें वह कोर्ट केसों” के निस्तारण में हो, सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्षन किया। इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने गोण्डा-लखनऊ के मध्य निरीक्षण किया। संरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण तथा रेलपथ के रखरखाव एवं पैट्रोलिंग की विशेष रूप से निगरानी करने पर बल दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा. हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार, एस.डी पाठक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, प्रगति यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धमेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धंनजय मिश्रा, वरिष्ठ ईडीपीएम यू.पी. सिंह, मण्डल वित्त प्रबन्धक तौकीर
अहमद आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

बाराबंकी स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इनपर अंकुश ...