रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने महानवमी और विजयदशमी के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने ने कहा दोनों पर्व भाईचारा व राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करते है।
डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारीयों
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने भी जनपदवासियों को दशहरा और महानवमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने बताया पर्व-त्योहार को लेकर जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पूजा पंडालों, प्रमुख चौक/चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित माहौल में त्यौहार मानाने की अपील की है। लोग एक-दूसरे का सम्मान करें। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम डा0 राजेश कुमार प्रजापति व राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डॉ0 डी.के. सिंह समेत जनपद के अन्य अधिकारीयों ने लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
![रत्नेश मिश्रा](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG-20180622-WA0027-231x300.jpg)