Breaking News

अपनों द्वारा बेगाने किए गये वृद्धों के साथ डीएम ने मनाया होली पर्व

औरैया। जिले में अपनों के द्वारा बेगाने किये गये और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों के साथ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सपरिवार अपने आवास पर हर्षोल्लास केे साथ होली मनाई।

जिलाधिकारी वर्मा ने जहां रविवार की देर रात्रि पत्नी, दोनों पुत्रियों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुहुर्त के समय अपने सरकारी आवास में रखी होली की पूजा-अर्चना करके उसे जलाया था वहीं आज होली पड़वा पर सुबह आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में गाड़ी भेजकर वहां रह रहे सभी बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों को अपने आवास पर बुलाकर उनके साथ सपरिवार हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया।

जिलाधिकारी के आमंत्रण पर जिले के अधिकांश पत्रकार भी होली मनाने जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जहां सभी के लिए मिष्ठान व ठंडाई आदि की व्यवस्था की गयी वहीं होली गीत व फाग गायकों की टोली भी बुलाई गयी जिनके द्वारा सुनाये गये होली गीतों पर वहां मौजूद सभी अधिकारी, पत्रकार व बुजुर्ग जमकर थिरकते नजर आये।

इस दौरान रंग अबीर गुलाल से जमकर होली खेली गयी वहीं जिलाधिकारी वर्मा दिल खोलकर सभी से गले मिले और होली की बधाई दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव, तहसीलदार राजकुमार, नायब तहसीलदार, जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा व अध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...