मेरठ. जिले में सब एरिया मुख्यालय पर सैन्य अफसरों को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें डीएम और कमिश्नर आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद संगठन का सदस्य बताया है। फ़िलहाल घटने की जानकारी मिलते ही डीएम और कमिश्नर आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही पुलिस को मामले की जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद का धमकी भरा पत्र बीते 17 मार्च को सब एरिया मुख्यालय को डाक द्वारा मिला था। जो 14 मार्च को मेरठ से ही किसी डाकघर से पोस्ट किया गया था। इस पत्र में कमिश्नरी और डीएम आवास की वीडियो बना कर आंतकी हाफिज सईद को ईमेल करके भेजने की बात भी लिखी गयी है। घटना के सम्बन्ध में एसएसपी जे. रविन्दर गौड़ ने बताया कि घटना की जांच सीओ एलआईयू को सौंप दी गई है। एसएसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है जो किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है। उन्होंने बताया कि डीएम और कमिश्नर आवास की सुरक्षा के साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की तैनात कर दी गई है।