Breaking News

लालू प्रसाद ने ऐसे खुद से 11 साल छोटी व पैसेवाली राबड़ी का थामा था हांथ

चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को हुई 3.5 साल की सजा सुना दी गई है। इसके अलावा उन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगा है। सजा होने के बाद भले ही राबड़ी ने उनके समर्थकों को हिम्मत बंधाते हुए कहा कि लालू की अनुपस्थिति में हमें एकजुट रहना है। लेक‍िन कहीं न कहीं वह भी बेचैन हैं। लालू राबड़ी का बहुत ख्‍याल रखते हैं। आइए जानें उस दौर को जब गरीब लालू प्रसाद ने थामा था पैसेवाली राबड़ी का हाथ…

1973 में 8वीं पास राबड़ी देवी से की शादी

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद आज हर खास मौके पर पत्‍नी राबड़ी देवी के साथ नजर आते हैं। पॉलिटिकल साइंस से एमए और एलएलबी करने वाले लालू बेहद बेबाक और बिंदास बोलने वाले नेताओं में हैं।

  • इन्‍होंने 1973 में 8वीं पास राबड़ी देवी के साथ विवाह रचाया था।
  • लालू से राबड़ी से 1 या 2 साल नहीं बल्कि 11 साल छोटी है।
  • 25 साल के लालू ने जब राबड़ी से शादी की थी उस समय 14 साल की थी।
    राबड़ी धनी घराने से ताल्लुक रखती थी और लालू गरीब घर से थे।
  • ऐसे में राबड़ी के परिजजन राबड़ी की शादी लालू से नहीं करना चाहते थे
  • लेकिन लालू की जिद के आगे राबड़ी के घरवालों को झुकना पड़ा था।
  • लालू ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया कि‍ राबड़ी देवी उनके साथ हर मौके पर साथ खड़ी रहीं।
  • उन्‍होंने लालू के मिट्टी के बने घर में कई बार बरसात का पानी अपने हाथों से भरकर फेंका।
  • ले‍किन कभी राबड़ी देवी ने अमीरी और गरीबी की लकीर नहीं खींची।
  • शायद इसीलिए आज भी उन दोनों का प्‍यार काफी गहरा है।
  • लालू-राबड़ी का प्‍यार आज की यंग जनरेशन से कम नहीं है।
  • वैलेंटाइन डे हो या बर्थडे देते हैं रेड रोज

  • वैलेंटाइन डे हो या बर्थडे ये लालू राबड़ी को रेड रोज देने में भी पीछे नहीं रहते हैं।
  • इसके अलावा बिहार में होनी वाली छठ पूजा आदि में भी राबड़ी के साथ दिखते हैं।
  • इतना ही नहीं लालू क‍ितना भी बिजी हों लेकिन करवाचैथ का व्रत अपने हाथ से खुलवाते हैं।
  • वहीं बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी भी कई साक्षात्‍कारों में लालू के अपनेपन का जिक्र कर चुकी हैं।
  • ये दोनों कभी एक दूसरे की सलाह के बगैर कोई काम नहीं करते हैं।
  • आज लालू और राबड़ी देवी की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं।
  • लालू के बेटे तेजस्‍वी और तेजप्रताप भी बिहार की राजनीति में अपने कदमों को बढा चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...