फिरोजाबाद। DM Neha Sharma ने टूण्डला टोल प्लाजा के पास स्थित मिनी हाइवे नेस्ट, वाटर एटीएम एवं जनप्रसाधन केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया। मिनी हाइवे नेस्ट के खुलने से अब यात्रियों को खान-पान की उचित व्यवस्था मिल पायेगी।
यात्री निश्चित रूप से होंगे लाभान्वित : DM Neha Sharma
उद्घाटन के अवसर पर DM Neha Sharma ने कहा कि यह अत्यन्त पुण्य कार्य हैं तथा सड़क पर यात्रा करने वाले यात्री निश्चित रूप से इससें लाभान्वित होंगे।
बता दें , मिनी हाइवे नेस्ट का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सड़क मार्ग पर यात्रा करने वालों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण किये जानेे के उददेश्य से किया गया हैं। मिनी हाइवे नेस्ट में खान-पान की उचित व्यवस्था के साथ गर्मियों में लोगों को वाटर एटीएम से शु़द्ध पेयजल उपलब्ध होगा तथा जन प्रसाधन केन्द्र का भी लोग उपयोग कर पाएंगे।
इस दौरान पीडीएनएचएआई वाईडी विदुवा, ओरियन्टल पीडी जीवी राव, आईआरवीपीडी पंकज, ओरियन्टल एजीएम योगेश यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मो. फरमान