Breaking News

गोरखपुर: भोपा बाजार में “स्वच्छता अभियान” की सरेआम उड़ रही हैं धज्जियां

गोरखपुर। जहां पूरे देश में “स्वच्छता अभियान” चल रहा है, वहीं दूसरी ओर चौरीचौरा के ग्राम पंचायत भोपा बाजार में स्वच्छता अभियान कि धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। मामला ग्राम सभा चौरीचौरा के भोपा बाजार से जुड़ीं है। चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भोपा बाजार-मुण्डेरा बाजार मार्ग पर जाम पड़ी नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो करके सड़क पर बह रहा है। जिसके कारण गंदगी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें, चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भोपा बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पहले बी टू माल के पास गंदगी फैलने कि वजह से दुकानदार खासे परेशान दिख रहे है।

गंदा पानी के ओवरफ्लो होने का कारण जाम पड़ी नाली है। नालियों की सफाई ना होने से गंदगी फैल रही है। गंदगी के चलते मच्छरों का भी प्रकोप भी बढ़ गया है। जिसके कारण आसपास के दुकानदारों ने इसकी शिकायत ग्राम सभा के प्रधान से कई बार कि लेकिन नाली सफाई नहीं कराई गई। जबकि स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और अभियान का कोई असर भोपा बज़ार में नहीं दिखाई पड़ रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...