औरैया। जिला मुख्यालय ककोर स्थित एआरटीओ कार्यालय पर डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने एसपी चारु निगम के साथ अचानक से छापामारी की। छापामारी होते देख कार्यालय में अंदर व बाहर मौजूद दलालों में भगदड़ मच गई। कार्यालय के बाहर वकीलों की तरह दलाल अपना बस्ता लगाए बैठे थे। मौके से पुलिस ने दो लैपटॉप 9 बाइके बरामद की। साथ ही 5 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। तमाम दलाल भाग जाने में भी सफल रहे।
👉टैटू बनवाने का चार्ज 3000, मिटवाने का 5000; प्यार में धोखा खाए प्रेमी-प्रेमिका मिटवा रहे नाम
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को एआरटीओ कार्यालय में दलालों के वर्चस्व की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आज पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के साथ दोपहर एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा। अचानक से छापा पडते देख एआरटीओ कार्यालय के अंदर और बाहर मौजूद दलालों में भगदड़ मच गई।
👉 यूपी में 60 हजार सिपाहियों की भर्ती से जुड़ा नया अपडेट… नए कानून के तहत होंगी परीक्षाएं
इस दौरान एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलाली की दुकानें सजाए बैठे लोग अपना लैपटॉप और बाइकें छोड़कर भाग गए। जिस पर पुलिस से लैपटॉप और बाईक बरामद कर ली। वही 5 दलालों को गिरफ्तार कर लिया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
👉 नए यमुना पुल से दो किशोरियों समेत तीन ने लगाई छलांग, एक बचाया, दो लापता, खोजबीन जारी
डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर ऑफिस में सुचितापूर्ण तरीके से काम हो और कोई दलाल सक्रिय ना होने पाए। इस क्रम में एसपी औरैया के साथ आज एआरटीओ कार्यालय के बाहर छापामारी की, जिसमें 5 दलाल पकड़े गए एवं कुछ 7-8 लोग देखते ही भाग गए। 9 बाईकें, प्रिंटर, लैपटॉप एवं ढेर सारे कागजात मिले हैं। अरेस्ट हुए लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसमें सक्रिय दलालों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी एवं किसी भी विभाग में गलत तरह से काम नही होने दिया जाएगा।