Breaking News

निरन्तर संचालित रहेंगे रैनबसेरे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को राहत उपलब्ध कराने के प्रति गम्भीर रहते है। पिछले दिनों उन्होंने गरीबों को कम्बल वितरित करने व अलाव जलाने के निर्देश दिए थे। उनका कहना था कि खुले में कोई नहीं सोएगा। सभी के लिए रैनबसेरा की व्यवस्था की जाएगी। गत दिवस योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में इस व्यवस्था को देखने स्वयं निकले। उन्होंने रेलवे स्टेशन के सामने गोरखनाथ झूलेलाल मन्दिर के पास स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। लोगों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को देखा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए सभी रैन बसेरे निरन्तर संचालित रहें। वहां आने वाले लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। साथ ही गरीबों की सुविधा के लिए चैराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव भी जलाये जायें। मुख्यमंत्री ने बागपत,रामनगर, सहारनपुर,तमकुही से आकर निवास कर रहे लोगों से रैन बसेरे में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गरीबों को कम्बल आदि का भी वितरण किया।

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...