रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर, लालगंज, डलमऊ, ऊँचाहार आदि विभिन्न क्षेत्रों की संवेदनशीलता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील लालगंज स्थित टोलगेट, लालगंज, डलमऊ सहित ऊँचाहार एनटीपीसी आदि क्षेत्रों में शन्ति व्यवस्था की जानकारी ली। सभी बाजार खुले व आवागमन आदि जनसामान्य अपना दैनिक कार्य करते हुए दिखे।
उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व एसडीएम सदर अशिका दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओं सीटी आदि सहित सभी एसडीएम व तहसीलदार, डीडी कृषि, कृषि अधिकारी आदि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्थाओं को कड़ी नजर रखी तथा विकास भवन में एडीएम प्रशासन आदि अधिकारियों ने पूरी तरह से कानून एवं शान्ति व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए सर्तक रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा