Breaking News

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से नहीं रहता संक्रमण का डर

आयुष्मान मेले में फाइलेरिया मरीजों को मिल रही एमएमडीपी किट

कानपुर नगर। आयुष्मान मेले में पूर्व की तरह उपचार के साथ ही अब फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन व हाइड्रोसील के रोगियों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित हुए आयुष्मान मेले में फाइलेरिया मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट दी गयी। इसके साथ ही किट के जरिए फाइलेरियाग्रस्त अंग की नियमित सफाई के तरीके बताए गए। ब्लॉक सरसौल के हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र कटरा भैसौर में आयोजित आयुष्मान मेले के दौरान वहां पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी ए. के. सिंह ने 42 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की।

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

उन्होंने कहा की इस बीमारी में आपको दवा के साथ-साथ हल्के व्यायाम भी बहुत आवश्यक है जितना ज्यादा व्यायाम करेंगे आप उतना ज्यादा अपनी सूजन को कम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है। इसके अलावा नियमित व्यायाम करने से सूजन में भी कमी आती है। इसलिए फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान की जा रही है। सहायक मलेरिया अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के काटने से फाइलेरिया के परजीवी शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं।

सीएम योगी बोले- यूपी में भूख-बीमारी से नहीं होगी मौत, डबल इंजन सरकार की है गारंटी

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

सीफार संस्था के जिला समन्वयक प्रसून द्विवेदी ने एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी यूपी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जाकिर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

क्या कहते हैं मरीज —

इस गांव के गौरीशंकर फाइलेरिया सहायता समूह की सदस्य मीना देवी (44) के दाहिने पैर में बीते 12 सालों से फाइलेरिया है। वह बताती हैं कि आज साफ-सफाई और व्यायाम के बारे में बताया गया है। पहले न तो बीमारी के बारें मे पता था न ही देखभाल के तरीके के बारे में पता था। मैं आज से ही अपने पैर के साफ-सफाई व व्यायाम करने पर ध्यान दूंगी।

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

इससे दर्द में और चलने में आराम तो मिलेगा। भिसार फाइलेरिया सहायता समूह की सदस्य पूजा (35) ने बताया कि फाइलेरियाग्रसित अंगों की साफ-सफाई और पैर धोने व पोछने के बारे में जानकारी मिली है। मैं डॉक्टर के बताए अनुसार रोजना दिन में दो बार अपने पैरों की सफाई करूंगी।

 

सीएमओ ने दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि आयुष्मान मेले में फाइलेरिया रोगियों का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्हें समुचित रूप से एमएमडीपी की ट्रेनिंग दी जाए और किट भी उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में सभी सीएचसी और पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

 

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...