Breaking News

घने और खूबसूरत बालों के लिए करे ये आसान सा उपाय , फिर देखे असर

घने और खूबसूरत बालों की चाहत किसकी नहीं होती. इसलिए आज हम आपके बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए अंगूर जूस हेयर मास्क लेकर आए हैं. अंगूर का रस बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं. इतना ही नहीं अंगूर लगाने से बालों की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं अंगूर का रस बालों की लिए प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है.

अंगूर जूस हेयर मास्क कैसे बनाएं? 

अंगूर जूस हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 3 चम्मच अंगूर का रस और 2 चम्मच चाय पत्ती का पानी डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका शाइनी बालों के लिए अंगूर जूस हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

अंगूर जूस हेयर मास्क को लेकर आप बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं. फिर आप इसको बालों में करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.  इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी दिखने लगेंगे.

अंगूर जूस हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

अंगूर का रस 3 चम्मच
चाय पत्ती का पानी 2 चम्मच

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...