Breaking News

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में फ्रीज में पानी रखते हैं? तो ये खबर जरूर पढ़ें

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गर्मी के मौसम के साथ ठंडे पानी की भी जरुरत शुरू हो गई है. आपने लोगों को देखा होगा कि लोग फ्रीज में ठंडे पानी की बोतल रखते हैं और कई लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ही पानी रखते हैं. हो सकता है कि आपके घर पर फ्रिज में भी ऐसी बोतल हो, जिसमें कोल्ड ड्रिंक आई थी और आपने बाद में पानी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अगर आपके घर में भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखा है तो आपको संभलने की जरुरत है, क्योंकि ये आपकी हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.

जी हां, मिनरल वॉटर या कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक टाइम यूज करने के लिए होती है. एक बार इस्तेमाल करने के बाद इसे क्रश करके फेंक देना चाहिए. दरअसल, इस बोतल का लंबे समय तक इस्तेमाल करना आपने लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि आपके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल करना कितना नुकसानदायक है और इसके क्या क्या नुकसान हैं. जानते हैं प्लास्टिक बोतल से जुड़े नुकसान…

पैदा हो जाते हैं कई नुकसानदायक तत्व

ये तो आप सब जानते हैं कि प्लास्टिक में कई हानिकारक तत्व होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं जब आप प्लास्टिक की बोतल में पानी रखते हैं तो इसमें fluoride और arsenic जैसे कई तत्व पैदा हो जाते हैं, इंसान के शरीर के लिए स्लो पॉइजन का काम करते हैं. Practo की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल में रखा गया पीने वाला पानी धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है.

होता है डायऑक्सिन का प्रोडक्शन

जब भी गर्मी होती है तो प्लास्टिक पिघलने लगता है. आपने देखा होगा कि जब प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालते हैं तो उनकी शेप चेंज हो जाती है. ऐसे में जब आप घर में प्लास्टिक बोतल में पानी रखते हैं तो उसे ही कार में रख लेते हैं. कार में रखी बोतल सूर्य की रोशनी से गर्म होती है और टोक्सिन यानी डायॉक्सिन पैदा होने लगते हैं, इससे ब्रेस्ट कैंसर की भी खतरा होता है.

बीपीए भी करता है नुकसान

बीपीए का मतलब है Biphenyl A. यह एक तरह का केमिकल होता है जो आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है. इसकी वजह से ही डायबिटीज, मोटापा, फर्टिलिटी प्रॉब्लम्स आदि की दिक्कत होती है. इसका कारण है प्लास्टिक की बोतल में पानी रखना, इसलिए कोशिश करें कि प्लास्टिक की बोतल में पानी ना रखें.

इम्यून सिस्टम पर भी डालती है असर

कई रिपोर्ट में सामने आया है कि प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी से आपके इम्यून सिस्टम पर बी काफी असर पड़ता है. इससे पैदा होने वाले कैमिकल आपके शरीर पर गहरा असर डालते हैं. प्लास्टिक में फैथलेट्स जैसे केमिकल की मौजूदगी की वजह से लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.

About Ankit Singh

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...