Breaking News

डॉलर 76 रुपये के पार, रुपया 19 पैसे कमजोर

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार गिरावट के चलते अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 19 पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत 76 रुपये को पार कर गई। बाजार में कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत 76.03 रुपये रही। करीब सात सप्ताह बाद मुद्रा बाजार में डॉलर का भाव 76 रुपये के पार निकाला है।

भारतीय मुद्रा लगातार तीन दिन में 43 पैसे कमजोर हुई है। पिछले कारोबारी दिवस यह पांच पैसे फिसलकर 75.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। घरेलू शेयर बाजारों में शुरू से ही हावी बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा। यह नौ पैसे टूटकर 76.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा धीरे-धीरे इसका ग्राफ और नीचे उतरता गया। एक समय यह 76.15 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था। अंत में पिछले के मुकाबले 19 पैसे कमजोर होकर 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 28 अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है।

दुनियाभर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बीच बैंकों की ओर से डॉलर लिवाली बढ़ाने से भी भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...