Breaking News

हॉटस्पॉट एरिया में दुकान खोलकर बेचा जा रहा था सामान, प्रशासन ने दर्ज ने दर्ज कराया मुकदमा

बिधूना/औरैया। कस्बे के दुकानदार द्वारा लोहाबाजार हॉटस्पॉट एरिया में दुकान खोलकर सामान विक्रय करने पर उपजिलाधिकारी द्वारा दुकानदार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। उपजिलाधिकारी राशिद अली ने कहा है कि शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि बिधूना के कस्बे के मोहल्ला लोहामंडी में काली मन्दिर के पास रहने वाला युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। प्रशासन ने युवक के सम्पर्क के कई लोगों के सैम्पल जाँच के लिये भेजे थे, साथ ही दुर्गा मन्दिर से दिबियापुर तिराहे तक का एरिया हाॅट स्पाॅट घोषित किया गया था।

प्रशासन द्वारा दुर्गामन्दिर और दिबियापुर तिराहे पर बैरियर लगाकर आवाजाही को बन्द करने के निर्देश दिये थे। इसके बाबजूद लोंगो द्वारा बैरियर हटाकर वाहनों से बेधड़क होकर आवा जाही की जा रही थी।

वहीं दुकानदार हाॅटस्पाॅट एरिये में अपनी दुकानों को खोलकर बेखौफ सामान बिक्रय कर रहे। यही नहीं दुकानदार द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन किया जा रहा था और न ही चेहरे पर मास्क का प्रयोग किया जा रहा था।

मामला की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी राशिद अली ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर सामान विक्रय कर रहे दुकानदार ब्रजेश कुमार पुत्र श्यामप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...