Breaking News

डोनाल्ड ट्र्रंप ने दी नए साल की शानदार पार्टी, एलन मस्क भी रहे मौजूद; देखें खूबसूरत तस्वीरें

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित फ्लोरिडा के मार ए लागो बीच पर आयोजित नए साल के जश्न में शामिल हुए। इस समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रहें। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा।उन्होंने कैप्शन में बताया कि उन्हें 2025 के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है।

नए साल पर NPCI ने इन पेमेंट ऐप कंपनियों को दी बड़ी राहत, वॉल्यूम कैप लागू करने की समयसीमा दो साल बढ़ाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप की टीम ने इस जश्न की तस्वीरें साझा की।एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, “मुझे 2025 के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है।” ट्रंप की टीम ने इस पोस्ट को दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, “नए साल की शुभकामनाएं। 2025 अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत का प्रतीक है।”

जश्न के दौरान पत्रकारों ने ट्रंप से नए साल के संकल्पों के बारे में सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें और ठीक रहें।” बता दें कि मौजूदा समय में ट्रंप और मस्क एक-दूसरे के समर्थन बनकर उभरे हैं। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में अप्रवासियों के योगदान पर एलन मस्क के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था।

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने राष्ट्र के लिए योगदान देने वाले लोगों के मूल्यों पर जोर दिया और उनसे देश की पहचान को संरक्षित करने की अपील की। एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “किसी भी जाति या राष्ट्र का कोई भी व्यक्ति अगर अमेरिका में आगर इस देश में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करता है तो उसके लिए हमेशा मेरे दिल में सम्मान रहेगा।”

About News Desk (P)

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...