मध्य प्रदेश में ट्रेन में बम विस्फोट मामले के सिलसिले में लखनऊ मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकी के मारे जाने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी लोकसभा में इस विषय पर अपने वक्तव्य में राजनाथ सिंह ने मृत आतंकी सैफुल्ला के पिता मोहम्मद सरताज द्वारा उसका शव लेने से इंकार करते हुए उस कथन प्रशंसा की जिसमें उन्होंने कहा था कि जो अपने देश का नहीं हुआ, वह हमारा कैसे होगा। गृह मंत्री ने कहा, मोहम्मद सरताज पर सरकार और पूरे सदन को नाज है।’’ सदस्यों ने मेज थपथपा का इसका स्वागत किया। मालूम हो कि सैफुल्ला मंगलवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भोपाल-उज्जैन ट्रेन में हुए विस्फोट मामले में संदिग्ध था। गृह मंत्री ने कहा कि यह घटनाक्रम राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय का उत्तम उदाहरण है। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए देश की सुरक्षा पर उत्पन्न संभावित खतरे को टालने में सफलता प्राप्त की गई। उन्होंने कहा, इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए से करायी जायेगी।’’
Tags lucknow ATS encounters suspected terrorist proud Rajnath sartaj
Check Also
‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...