अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशन के बारे में तो सब जानते ही हैं। दोनों भी अब एक दूसरे को लेकर खुलकर बात करते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से तो दोनों की शादी की खबरें भी काफी सुर्खियों में है। अब हाल ही में अर्जुन से पूछा गया कि क्या उनके परिवार वालों की तरफ से उन्हें शादी का कोई प्रेशर नहीं है तो अर्जुन ने कहा, ‘मेरे परिवार वालों को ये पता है कि मैं सुनता सबकी हूं, लेकिन करता अपनी हूं। उन्हें मुझपर भरोसा है कि मैं जो भी करूंगा सही करूंगा। मैं हमेशा से ज्यादा ही मैच्योर रहा हूं। उन्हें पता है कि मैं जब कोई फैसला लूंगा तो उन्हें माइंड में रखकर लूंगा, तो ना मैं ज्यादा जल्दी करूंगा, ना ज्यादा लेट सिर्फ तब जब मुझे सही लगेगा।’
ऐसा कहा जा रहा थाकि दोनों साल 2020 में शादी कर सकते हैं। तो कुछदिनों पहले जब मलाइका से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी उनके बहुत सारे प्लान्स हैं।
मलाइका ने कहा था, ‘मैं अभी अपनी टीम के साथ अपना बिजनेस आगे बढ़ाना चाहती हूं। मैं अभी कुछ बड़ा करना चाहती हूं। मेरे लिए साल 2019 बहुत अच्छा गया है क्योंकि मुझे एक बिजनेस वुमन के तौर पर पहचान मिली है। शादी की बात करें तो अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम एक समय पर एक ही कदम उठा सकते हैं।’