भारतीय प्रशासनिक सेवा के कम से कम 39 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता तथा अन्य अनियमिमताओं के आरोपों की जांच की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आईएसएस अधिकारियों के लिए नोडल अथॉरिटी के रूप में काम करने वाली डिपार्टमिेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग रूडीओपीटी यह कार्वाई कर रही है।
इन अधिकारियों के अलावा केन्द्रीय सचिवालय सेवा के 29 अधिकारी भी अनुशासनात्मक कार्वाई का सामना कर रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया कि शिकायत के आधार पर और सर्वसि रिकॉर्ड की समीक्षा करने के बाद 68 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।इनमें से कुछ वरिष्ठ स्तर पर कार्यरत है।
Tags Central Secretariat Service Department of Personal and Training Indian Administrative Service Nodal Authority RudioPT
Check Also
साइबर अपराध के मामलों में दर्ज होगी ई-जीरो एफआईआर, अमित शाह बोले- जल्द पकड़े जा सकेंगे अपराधी
नई दिल्ली: साइबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नई पहल की है। ...