Breaking News

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में मनाया गया डॉ0 अम्बेडकर का जन्मदिवस समारोह

वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि आरएसएस गैर-बराबरी का समाज बनाती है। भाजपा उसी एजेण्डा को लेकर चलती है। वह उन्मादी समाज का निर्माण कर रही है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में आज (14 अप्रैल) बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष को याद किया गया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भारत रत्न डॉ0 अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनायी गयी।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में मनाया गया डॉ0 अम्बेडकर का जन्मदिवस समारोह

डॉ0 अम्बेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और संचालन बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने किया। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय, पूर्व मंत्री के.के. गौतम एवं आर.के. चौधरी, एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि आरएसएस गैर-बराबरी का समाज बनाती है। भाजपा उसी एजेण्डा को लेकर चलती है। वह उन्मादी समाज का निर्माण कर रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी संघर्ष जारी रखेंगे।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया

वक्ताओं ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने संविधान की मूलभूत संरचना के साथ अपने हर फैसले में खिलवाड़ किया है। बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है। आज के हालातों से डरने वालों को बाबा साहेब का संघर्ष याद करना चाहिए, इससे जरूर रास्ता मिलेगा और परिवर्तन होगा। बाबा साहेब का संविधान न होता तो गरीब का बेटा कभी बड़े पदों तक नहीं पहुंच पाता।

इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, उदयवीर सिंह, रामवृक्ष यादव, बासुदेव यादव, जगजीवन प्रसाद, शरद शरन, डॉ0 राम करन निर्मल, प्रदीप यादव, चन्द्रशेखर चौधरी, जगपाल दास गुर्जर, डॉ0 राजवर्धन जाटव, पासी जयवीर सिंह, सर्वेश अम्बेडकर, व्यासजी गौड, डॉ0 आशुतोष वर्मा, डॉ0 एस.पी. सिंह, विकास यादव, एस.के. राय, अमरनाथ मौर्य, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, कमाल अहमद खान, अजीत विधायक, अतुल यादव, बलराम मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, अभिजीत, सराफत अली, डॉ0 किरन यादव, निखिल कन्नौजिया, निखिल जायसवाल, सुनील कन्नौजिया, अशोक देव, पूनम चन्द्रा, गीता भारती, सीमा, लल्लन यादव, पूनम पाण्डे, सुरेश चन्द्र यादव, राम प्रसाद, विजय शंकर, चन्द्रशेखर, श्रीराम जायसवाल, सिद्धार्थ सिंह, सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...