अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि डॉ0 लोहिया और डॉ0 अम्बेडकर कई मामलों पर एक मत थे। दोनों महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण का एक जैसा सपना देखा था -अखिलेश यादव
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, April 13, 2022
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय सहित प्रदेश भर में सभी जनपद कार्यालयों में हर शहर, जिले, कस्बे, तथा गांव में सायं दुकानों, दफ्तरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती पर स्मृति दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्मृति दीप जलाकर भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों को संविधान के माध्यम से समानता का अधिकार व समाज में समता का भाव लाने का जो आंदोलन बाबा साहब ने किया था उसे आज और अधिक तीव्र किये जाने की जरूरत है। उसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध एवं सक्रिय रहेंगे। बाबा साहब ने ऐसे समाज का सपना देखा था जिसमें भेदभाव के लिए कोई स्थान न हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि डॉ0 लोहिया और डॉ0 अम्बेडकर कई मामलों पर एक मत थे। दोनों महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण का एक जैसा सपना देखा था। समाजवादी डॉ0 लोहिया, डॉ0 अम्बेडकर के विचारों को मानने वाले साथ साथ संघर्ष करते हुए मानवता की रक्षा करेंगे। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने दीप जलाकर बाबा साहब की स्मृति को नमन किया।
इस कार्यक्रम में अरविन्द कुमार सिंह एमएलसी, चन्द्रशेखर चौधरी, डॉ0 राम करन निर्मल, प्रदीप यादव सहित राधेश्याम सिंह, सतीश समर, अरुण कुमार सेन, अनस, अमरेन्द्र आर्य, डॉ0 लल्लन सिंह, सूरज सैनी, रामवीर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी