Breaking News

डॉ हर्षवर्धन ने की सभी से टीका लगाने की अपील, कहा वैक्सीन को लेकर नहीं होना चाहिए कोई संदेह

संसद के बजट सत्र के दूसरा चरण के चौथे दिन लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवद्र्धन ने कोविड-19 वैक्सीन पर किसी तरह के संदेह की बात खारिज करते हुए लोगों से वैक्सीन की खुराक लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी के मन में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर संदेह नहीं होनी चाहिए. मैं वैक्सीन शॉट लेने का सबसे आग्रह करता हूं.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकाजुज़्न खडग़े कल से ही बीमा संशोधन विधेयक 2021 के खिलाफ हैं। उन्होंने आज कहा,  ‘बीमा संशोधन विधेयक 2021 में त्रुटियां है, इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजना चाहिए। इसके तहत विदेशियों पर नियंत्रण और ऑनरशिप के प्रावधान लागू होंगे। यदि स्नष्ठढ्ढ आती है, तो वे मोदी जी द्वारा लाए गए वेस्ट इंडिया कंपनी बन जाएंगे जिससे गुजरात के लोगों को मदद मिलेगी.

वहीं बीमा संशोधन विधेयक 2021 पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान खडग़े ने इसका जोरदार विरोध किया था. उनका कहना था कि सरकार पहले ही बीमा क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर चुकी है और अब यह सीमा 74 प्रतिशत की जा रही है. दरअसल गुरुवार को राज्यसभा ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ा कर 74 प्रतिशत करने के प्रावधान वाले बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी.

बीते दिन लोकसभा में जिस फोन टैपिंग का मामला गूंजा था आज राज्यसभा में इसपर हंगामे की संभावना है. इस क्रम में  राज्य सरकारों द्वारा फोन टैपिंग के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद भूपेंद्र यादव ने आज राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया. वहीं ईंधन की बढ़ी कीमतों के कारण गरीब परिवार पुराने पारंपरिक ईंधन व्यवस्था अपनाने को मजबूर हो गए हैं, इसके मद्देनजर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.

देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का हवाला देते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन की एक समान आवश्यकता के मामले पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. बता दें कि इस सत्र के शुरुआती दो दिन कामकाज सामान्य तौर पर जारी रहा और कई महत्वपूर्ण बिल सदन में पेश किए गए. आज भी दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने की संभावना है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...