Breaking News

निराशाजनक है योगी सरकार का बजट : डाॅ. मसूद अहमद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने योगी सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुये कहा कि बजट में किसानों, नौजवानों तथा बेरोजगारों के साथ छल किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा व बुनियादी आवश्यकताओं की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। पिछले वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत की बढोत्तरी का दावा थोथा है।

भरकम रकम की व्यवस्था किन श्रोतों से

डाॅ. अहमद ने कहा कि पिछले बजट की तुलना में बढ़ोतरी के तो बड़े-बड़े दावे किये गये। किसानों की आय दुगुनी कैसे होगी जबकि किसानों की फसल छुट्टा जानवर ही चर जा रहे हैं। बरोजगारों को रोजगार कहां से मिलेगे? बजट की भारी भरकम रकम की व्यवस्था किन श्रोतों से की जायेगी? कानून व्यवस्था व अपराध की रोकथाम के लिए भी बजट में कोई ठोस उपाय नहीं किये गये हैं।

हाथी के दांत खाने और दिखाने के और

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,यह बजट पूरी तरह से आम जनमानस को खुली आंखों से सपने दिखाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि बजट में जनहित का ढोंग किया गया है। इससे सिद्व होता है कि हाथी के खाने के दांत और दिखाने के दांत और हैं।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...