Breaking News

Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University: NSS Unit द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं दहेज मुक्त भारत अभियान प्रारंभ

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS Unit ) के स्वयंसेवकों (Volunteers) द्वारा शनिवार को काकोरी ब्लॉक के बड़ागांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर (Special Camp) के अंतर्गत आज नारी सशक्तिकरण एवं दहेज मुक्त भारत अभियान (Women Empowerment and Dowry Free India Campaign) की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने गांव के गली-गली जाकर गांव वासियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गयी। इस विषय पर अपने विचार रखने के लिए गांव की कुछ सम्मानित महिलाओं कामिनी देवी, सुधा देवी, गीता देवी एवं कुसुम देवी को भी विशेष कैंप में बुलाया गया।

इन महिला शक्तियों द्वारा विशेष शिवर में दीप प्रज्वलन किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आए नारी शक्तियों ने स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को नारी सशक्तिकरण एवं उनसे जुड़ी कुछ कुरीतियों के बारे में चर्चा किया तथा बेटियों की शिक्षा पर बल दिया, जिससे वह समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सके तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का भी विरोध किया।

RMLAU में Golden Jubilee Foundation Ceremony: विधि व्यवसाय में Moot Court सफलता की नींवः Surya Narayan Singh

नारी शक्तियों ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को नारी जीवन के संघर्षपुर्ण परिस्थितियों बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरांत स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों के घर – घर जाकर महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी वह उसका समाधान भी बताया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीण वासियों के साथ मिलकर सभी ने दहेज न लेने व न देने की प्रतिज्ञा भी ली। इस अभियान मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रार्थना वर्धन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार राय, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ देवेश कटियार, गौरव गोयल के साथ-साथ इकाई के कार्यालय से वीरेंद्र शर्मा और अनामिका उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

Khwaja Muinuddin Chishti Language University: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अनेकता में एकता क्रांति मंच के सहयोग से ...