Breaking News

कानपुर के परौंख में हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए नतमस्तक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के कानपुर दौरे का आज तीसरा दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज कानपुर देहात जिले में अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे, जहां वह परौंख गांव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

तय समय सुबह 8.15 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री कानपुर के सिविल एयरोड्रम स्थित हेलीपैड पहुंच गए। दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यहां कुछ देर राष्ट्रपति का इंतजार किया।

सर्किट हाउस से सुरक्षा फ्लीट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 8.30 बजे राष्ट्रपति सिविल एयरोड्रम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। तीनों सेनाओं के हेलीकॉप्टर पहले से तैयार थे।

राष्ट्रपति शुक्रवार शाम विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे. राष्ट्रपति कोविंद राज्य की राजधानी लखनऊ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए 28 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी से ही रवाना होंगे.

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...